अफगानिस्तान से 700 सिख-हिंदुओं को वापस लाएगा भारत, दिल्ली में दी जाएगी शरण

अफगानिस्तान में प्रताड़ित किए जा रहे हिंदुओं और सिखों को भारत वापस लाया जा सकता है. करीब सात सौ लोगों को दिल्ली लाने की तैयारी चल रही है।


  • अफगानिस्तान को लेकर भारत का बड़ा फैसला
  • प्रताड़ित सिखों-हिंदुओं को वापस लाया जाएगा
अफगानिस्तान में पिछले कुछ वक्त में हिंदुओं और सिखों के साथ उत्पीड़न की कई घटनाएं हुए हैं. यहां पाकिस्तानी समर्थित आतंकियों की ओर से इन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच अब भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सूत्रों की मानें तो भारत करीब 700 सिखों और हिंदुओं को दिल्ली आने की इजाजत देगा. यानी उन्हें अब भारत में शरण दी जाएगी.

सूत्रों की मानें, तो भारत सरकार की ओर से जल्द ही इन सभी के दिल्ली आने की व्यवस्था की जाएगी. जिसके बाद सभी को लंबे वक्त के लिए वीज़ा दिया जा सकता है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान में सिख नेताओं और हिंदू मूल के नेताओं को निशाना बनाया गया है. यहां एक अफगानी सिख नेता को अगवा कर लिया गया था, जिसके बाद से ही सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं.


गौरतलब है कि भारत के कई लोग अफगानिस्तान में काम के सिलसिले में रहते हैं, ऐसे में पाकिस्तानी समर्थित आतंकी संगठन और उनके लोग वहां पर भारतीयों को निशाना बनाते आए हैं. इसको लेकर पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि भारत सरकार ने बीते साल ही नागरिकता संशोधन एक्ट में बदलाव किया था. जिसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू, सिख, जैन, पारसी, ईसाई और बौद्ध मूल के लोगों को भारत में शरण दी जा सकती है. इसको लेकर देश में काफी विरोध भी हुआ था, हालांकि सरकार अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई.

Comments