तीन तलाक के खात्मे को एक साल, सरकार कल मनाएगी ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’

तीन तलाक को खत्म करना भारतीय जनता पार्टी के चुनावी एजेंडे में था. पिछले साल पास किए गए तीन तलाक बिल को एक साल हो रहा है और बीजेपी जश्न मनाने की तैयारी में है.

up_073020015124.jpgपिछले एक साल का ये रहा रिकॉर्ड

बीजेपी की ओर से इसके साथ ही 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक महिला मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें सौ महिला मुस्लिम बुद्धिजीवियों से भी संपर्क साधा जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के भाषणों का प्रचार किया जा रहा है.

सरकार की ओर से जो आंकड़े साझा किए गए हैं, उनके मुताबिक पिछले एक साल में तीन तलाक के मामलों में ऐतिहासिक गिरावट आई है. यूपी में जहां औसतन हर साल 1864 मामले आते थे वहीं पिछले एक साल में सिर्फ 281 मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी के अलावा भी अन्य कई राज्यों में भारी गिरावट देखने को मिली है.

Comments