- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
नई दिल्ली,
प्रभास की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनकी दीपिका पादुकोण संग भी एक फिल्म आने वाली है. इसे नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे. पहली बार पर्दे पर प्रभास और दीपिका की जोड़ी बनेगी.
अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म तानाजी का निर्देशन करने के बाद ओम राउत को अब बाहुबली प्रभास का साथ मिल गया है। ये दोनों साथ मिलकर एक पैन इंडिया फिल्म बनाने वाले हैं जिसका शीर्षक है 'आदिपुरुष'। इसकी घोषणा आधिकारिक रूप से ओम राउत और प्रभास ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगलवार तड़के एक पोस्ट साझा करके की है।
प्रभास की नई फिल्म का ऐलान
आदिपुरुष मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- बुराई के ऊपर अच्छाई को सेलिब्रेट करते हुए. इस फिल्म में प्रभास आदिपुरुष का रोल निभाएंगे. हालांकि प्रभास के लुक को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं हुआ है. प्रभास की इस फिल्म की अनाउसमेंट मंगलवार सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर हुई है. प्रभास ने बीती रात इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट को लेकर हिंट दिया था.
फिल्म के नाम के अलावा रिलीज किए गए पोस्टर में बताया गया है कि अभिनेता प्रभास ही आदिपुरुष का मुख्य किरदार निभाएंगे। आदिपुरुष को टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यह फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष का पोस्टर शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न!
दूसरी तरफ, प्रभास की अपकमिंग फिल्म का नाम राधे श्याम है. जिसमें वे पूजा हेगड़े संग नजर आएंगे. इसे राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को लेकर प्रभास के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. प्रभास की पिछली रिलीज साहो थी, जिसे क्रिटिक्स का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इसमें प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.
देश में कुछ ही समय पहले अतुल्य भगवान श्री राम के मंदिर बनाने की शुरुआत उनकी जन्मभूमि अयोध्या में हो चुकी है। अगर यह फिल्म उसी दौर की हुई तो किसी भी पौराणिक कथा पर इतने बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली यह पहली फिल्म हो सकती है। इस फिल्म में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का काम भी बड़े दर्जे पर होगा। धर्मा प्रोडक्शंस के निर्माण में अयान मुखर्जी एक सुपर हीरो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बना तो रहे हैं लेकिन उसकी कहानी काल्पनिक है।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment