प्रधानमंत्री मोदी ने अंडमान निकोबार केबल संचार सुविधा का उद्घाटन किया, जानें इसके बारे में सबकुछ

इस परियोजना की शुरूआत होने से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं बेहतर और भरोसेमंद होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2020 को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए समुद्र के नीचे बिछी ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) सुविधा का उद्घाटन किया. इस केबल के लगने के बाद यहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी होगी, जिससे व्यापार और पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा.

प्रधानमंत्री ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक, अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा आज से शुरु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस फाइबर केबल कनेक्टिविटी से यहां आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और यहां के लोगों को पर्यटन से रोजगार हासिल होगा.

इस परियोजना के शुरुआत से होने वाले फायदे👇🇮🇳

• इस परियोजना की शुरूआत होने से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं बेहतर और भरोसेमंद होंगी.

• समुद्र के भीतर बिछी यह केबल पोर्ट ब्लेयर को स्वराज दीप (हैवलॉक), लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामोरता, ग्रेट निकोबार, लांग आईलैंड और रंगट को भी जोड़ेगा.

• इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा सुधार हो जाएगा. ये सेवाएं देश के अन्य भागों की तरह ही होंगी. इससे वहां 4G सेवाएं भी दुरुस्त होंगी.

• सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल लिंक चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच 2x200 गीगाबिट का बैंडविद्थ (जीबीपीएस) देगा. पोर्ट ब्लेयर और अन्य द्वीपों के बीच 2x100 जीबीपीएस देगा.

• इससे इन द्वीपों पर भरोसेमंद, मजबूत और उच्च गति के दूरसंचार और ब्राडबैंड सुविधा उपलब्ध होगी, जो ग्राहकों के साथ-साथ रणनीतिक और कामकाज के दष्टिकोण से उल्लेखनीय उपलब्धि होगी.

• प्रधानमंत्री के अनुसार, 'बेहतर दूरसंचार और ब्रॉडबैंड संपर्क सुविधा से अंडमान निकोबार द्वीप क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार सृजन को गति मिलेगी. साथ ही इससे अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी और लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा.

प्रधानमंत्री ने क्या कहा संबोधन में🇮🇳

• पीएम मोदी ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पहले मुझे सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल परियोजना परियोजना के शुभारंभ का अवसर मिला था. मुझे खुशी है कि अब इसका काम पूरा हुआ है और आज इसके लोकार्पण का भी सौभाग्य मुझे मिला है.

• पीएम मोदी ने कहा कि समंदर के भीतर लगभग 2300 किलोमीटर तक केबल बिछाने का ये काम समय से पहले पूरा करना, अपने आप में बहुत प्रशंसनीय है. गहरे समंदर में सर्वे करना, केबल की गुणवत्ता बरकरार रखना, विशेष जहाजों के जरिए केबल को बिछाना इतना आसान भी नहीं है.

• उन्होंने कहा कि अंडमान निकोबार को बाकी देश और दुनिया से जोड़ने वाला ये ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट, इज ऑफ लिविंग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

• उन्होंने कहा कि हिंद महासागर हजारों वर्षों से भारत के व्यापारिक और सामरिक सामर्थ्य का सेंटर रहा है. अब जब भारत भारत-प्रशांत में व्यापार-कारोबार और सहयोग की नई नीति और रीति पर चल रहा है, तब अंडमान-निकोबार सहित हमारे तमाम द्वीपों का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

पृष्ठभूमि👇🇮🇳

बता दें कि परियोजना का क्रियान्वयन भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कर रही है, जबकि टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) तकनीकी परामर्शदाता थी. इस परियोजना के लिए लगभग 2300 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) बिछाया गया है, जिसपर करीब 1,224 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री ने पोर्ट ब्लेयर में दिसंबर 2018 में रखी थी और यह प्रोजेक्ट तय समय में पूरा हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज
नवंबर में रिलीज होगी नीना राय द्वारा लिखित 'Amazing Ayodhya' पुस्तक

नीना राय द्वारा 'Amazing Ayodhya' नामक पुस्तक का लेखन किया गया है। यह पुस्तक शहर के बारे में "प्रामाणिक जानकारी" प्रदान करेगी, जो न केवल प्राचीन हिंदुओं के जीवन और समय को समझने में मददगार होगी, बल्कि राम और सीता के बारे में जानकारी देगी। पुस्तक का प्रकाशन house Bloomsbury द्वारा किया जा रहा है।

Comments