- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
पीएम केयर्स फंड को लेकर उठ रहे विवाद के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि इसका पैसा प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष या NDRF में जमा करने की जरूरत नहीं है. लेकिन इससे पहले इस फंड को लेकर कई विवाद राजनीतिक छींटाकसी भी हो चुकी है.
नई दिल्ली : कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि इसका पैसा प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष या NDRF में जमा करने की जरूरत नहीं है. लेकिन इससे पहले इस फंड को लेकर कई विवाद राजनीतिक छींटाकसी भी हो चुकी है. दरअसल विवाद उस समय उठा जब जानकारी मिली कि इस फंड की जांच सीएजी नहीं कर सकता है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को एक अखबार की क्लिपिंग को शेयर करते हुए तंज कसते हुए कहा 'बेईमान का अधिकार'. दरअसल अखबार की क्लिपिंग में दावा किया गया है कि पीएम केयर्स फंड के बारे में दी गई आरटीआई पर जानकारी देने से इनकार कर दिया गया है. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पलटवार किया और उन्हें 'प्रिंस ऑफ इन्कॉम्पिटेंस' (अक्षम राजकुमार) करार दिया. नड्डा ने पलटवार करते हुए बयान जारी किया और आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पीएम-केयर्स से संबंधित एक 'भ्रामक' खबर फैलाई जनता को 'गुमराह' करने की 'नापाक' कोशिश की. राहुल गांधी पर मनगढ़ंत एवं झूठी ख़बरें फैलाने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का करियर केवल और केवल 'फेक न्यूज' पर आधारित है.
वहीं इस बीच पीएम केयर्स फंड को लेकर उठे विवादों के बीच उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. जिसमें बताया गया है कि इसमें इक्ट्ठा हुए पैसे कितने हैं और इसका कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है.
सवाल- पिछली वित्तीय वर्ष में PM केयर्स फंड में कितना पैसा इकट्ठा हुआ है?
जवाब- साल 2019-20 के दौरान इस 3076.62 करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ.
सवाल- बीते साल इस फंड में विदेशी करेंसी के जरिए कितना पैसा आया?
जवाब- 39.68 लाख रुपया.
सवाल- पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां-कहां खर्च किया गया?
- 2000 करोड़ रुपए से भारत में बने 50 हजार वेटिंलेटर देश के सरकारी अस्पतालों में बांटे गए.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comजवाब- 1- 2000 करोड़ रुपए से भारत में बने 50 हजार वेटिंलेटर देश के सरकारी अस्पतालों में बांटे गए.
- 1 हजार करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों पर.
- 100 करोड़ रुपया वैक्सीन बनाने के लिए दिया गया.
उधर पीएम केयर फंड को लेकर राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला राहुल गांधी और उनके मौका तलाशते एक्टिविस्टों के लिए करारा झटका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक पीएम राहत कोष को आपनी जागीर बनाए रखा और उसका पैसा गांधी परिवार के ट्रस्ट में ट्रांसफर कर दिया. नड्डा ने कहा कि देश को पता है कि अपने पाप धोने के लिए कांग्रेस पीएम केयर्स फंड के खिलाफ झूठ का अभियान चला रही है.
Comments
Post a Comment