- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में विद्युत के साथ ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जो दुनिया भर में अपनी दिलेरी का लोहा मनवा चुके हैं.
खास बातें
- पुतिन और बेयर ग्रिल्स के साथ पाई जगह
- लिस्ट में जगह पाने वाले एकलौते भारतीय
- अपने एक्शन सीन खुद करते हैं विद्युत
नई दिल्ली: अभिनेता विद्युत जामवाल जहां अपने धमाकेदार एक्शन से देश भर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं अब उनके नाम एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है. विद्युत ने अब एक ऐसा कारनामा किया है कि पूरे देश को उनपर नाज हो रहा है. एक पोर्टल ने उनका नाम '10 पीपल यू डोंट वांट मेस विथ' की लिस्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में दुनिया भर के ऐसे साहसी लोगों के नाम शामिल हैं, जिनसे पंगा लेने के नाम पर हर कोई कांप जाता है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर #VidyutJammwal ट्रेंड कर रहा है.
खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में विद्युत के साथ ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जो दुनिया भर में अपनी दिलेरी का लोहा मनवा चुके हैं. आपको बता दें कि इस लिस्ट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स का नाम भी है
एक मात्र भारतीय
विद्युत जामवाल एकमात्र ऐसे भारतीय बन गए हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इसकी वजह यह है कि विद्युत फिल्मों में बॉडी डबल का इस्तेमाल किए बिना खतरनाक स्टंट्स करते हैं.
शुरू हुआ 'एक्स-रेड बाय विद्युत'
विद्युत ने कुछ समय पहले ही अपने यूट्यूब चैनल पर 'एक्स-रेड बाय विद्युत' सेंगमेंट को इंट्रोड्यूस किया है, इस शो में एक्शन की दुनिया के महान लोगों के जीवन के बारे में बताया जाता है. हाल ही में इस शो में थाईलैंड के मोईथाई कलाकार टोनी जा के बारे में बताया गया है.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment