इस बार आईपीएल 2020 में महिला क्रिकेट टीम की चार टीमों को शामिल किया जाएगा जो खिताब के लिए भिड़ेंगी।


IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग भारत ही नहीं दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग है। आईपीएल की कामयाबी को देखते हुए 2018 में महिला आईपीएल की भी शुरुआत हुई थी जिसके बाद पिछले साल (2019) महिला आईपीएल में तीन टीमों ने अपना दम खम दिखाया था।

वीमेन आईपीएल की सफलता को देखते हुए इस बार आईपीएल 2020 में महिला क्रिकेट टीम की चार टीमों को शामिल किया जाएगा जो खिताब के लिए भिड़ेंगी। वीमेन आईपीएल 2020 के शेड्यूल को लेकर भी चर्चा है कि इस बार चार टीमों के बीच 7 मैच खेले जाएंगे।

वीमेन आईपीएल 2020 (Women Ipl 2020)

वीमेन आईपीएल 2020 के सारे मैच जयपुर के सवाई माधोपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि वर्ष 2019 वीमेन आईपीएल के सारे मैच भी सवाई माधोपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे जहां इसका सफल आयोजन हुआ था। 

Sourav Ganguly on Women's IPL: बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि बोर्ड ने इस साल महिलाओं के आईपीएल की योजना तैयार की है। इससे पहले बोर्ड महिला टीम के लिए एक शिविर आयोजित करेगा।

Key Highlights

  • सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि बीसीसीआई महिलाओं का आईपीएल आयोजित करेगा
  • बीसीसीआई अध्‍यक्ष ने कहा कि बोर्ड पहले महिला टीम के लिए कैंप आयोजित करेगा
  • पुरुषों का आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में आयोजित किया जाएगा

नई दिल्‍ली: महिलाओं के आईपीएल के भविष्‍य पर संदेह के बादल हटाते हुए बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का तीसरा सीजन आयोजित करेगा। पूर्व कप्‍तान ने यह भी घोषणा की है कि बोर्ड महिला टीम के लिए कैंप आयोजित करेगा। इससे पहले बोर्ड पर आरोप लग रहा था कि वह महिला क्रिकेटरों की अनदेखी कर रहा है और केवल आईपीएल 2020 के बारे में बातचीत कर रहा है। पिछले महीने बीसीसीआई ने यूएई में लीग को कराने की पहल की और घोषणा की थी कि 19 सितंबर से आईपीएल-13 का आयोजन होगा। वहीं महिला क्रिकेट के दोबारा शुरू करने के बारे में कोई बात नहीं की गई थी।

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल बैठक की शुरूआत से पहले गांगुली ने पुष्टि की है कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट के सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने पीटीआई से कहा, 'मैं पुष्टि करना चाहता हूं कि महिलाओं के आईपीएल के बारे में बातचीत चल रही है और हम राष्‍ट्रीय टीम के लिए भी योजना तैयार कर रहे हैं।'

गांगुली ने कहा, 'हम अपने किसी भी क्रिकेटर चाहे पुरुष हो या महिला की जान जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं। यह खतरनाक हो सकता है। कोविड-19 के कारण एनसीए भी बंद है। मगर हमने योजना बनाई है और मैं आपको कह सकता हूं कि हम महिलाओं के लिए कैंप आयोजित करेंगे।'

Comments