श्रीराम मंदिर पर हुआ 2 बड़ी फिल्मों का एलान, अभिनेत्री कंगना रानौत बनाएगी ‘अपराजिता अयोध्या’

वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद जैसे ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन का का कार्यक्रम संपन्न हुआ, वैसे ही मुंबई स्थित बॉलीवुड में राम मंदिर के इतिहास पर 2 बड़ी फ़िल्में बनाने का एलान हुआ है. इनमें से एक फिल्म की घोषणा अभिनेत्री कंगना रानौत ने की है, तो दूसरी फिल्म निर्माता-निर्देशक पहलाज निहलानी बनायेगे. निर्देशक और अभिनेत्री कंगना रानौत ने इस विषय पर ‘अपराजिता अयोध्या’ नाम से फिल्म बनाने की बात कही है. कंगना रानौत ने इस फिल्म के लेखन के लिए फिल्म बाहुबली की सीरिज के लेखक वी. विजयेन्द्र प्रसाद को अपनी टीम में जगह दी है.
अभिनेत्री कंगना रानौत के अनुसार इस फिल्म में राम मंदिर के छह सौ सालों के इतिहास की पूरी कहानी का लेखा जोखा होगा, और इस काहानी की शुरुआत ही बाबर के आक्रमण के समय से शुरू होगी. तो वहीँ वरिष्ठ फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने कहा है कि, वो श्रीराम मंदिर के ऊपर ‘अयोध्या की कथा’ नाम की फिल्म का निर्माण करेंगे, और इस फिल्म को अगले साल दीवाली पर रिलीज़ करेंगे.
पहलाज निहलानी की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल 21 नवम्बर से शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी तक उन्होंने ये नहीं बताया है कि, उनकी इस फिल्म में कौन से अभिनेता और अभिनेत्री काम करेंगे, पर उनकी तरफ से तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ये फिल्म हिन्दी के अलावा और भी भारतीय भाषाओं में बनाई जायेगी.
5 अगस्त के दिन अयोध्या में हुए भव्य और ऐतिहासिक आयोजन को पूरी दुनियां ने देखा था. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. उम्मीद जताई जा रही है, जितना विशाल ये कार्यक्रम था, अयोध्या के इतिहास पर बनने वालीं फ़िल्में भी उतनी ही भव्य होंगी.

Comments