सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR से खुश रूपा गांगुली ने कहा- भगवान के घर में देर है अंधेर नही,हमने बेटा खोया है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर आम पब्लिक के साथ-साथ इंडस्ट्री के कुछ सिलेब्रिटीज़ भी खुलकर सामने आए और लगातार उनकी लिए सीबीआई जांच की मांग भी की। इनमें से एक टेलिविजन शो 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल निभा चुकीं रूपा गांगुली भी शामिल थीं। अब जबकि सुशांत के पिता ने उनकी मौत को लेकर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दिया है, ऐसे में रूपा गांगुली ने भई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
रूपा गांगुली ने सुशांत के केस को लेकर आए इस नए डिवेलपमेंट पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट की शुरुआत दक्षिणेश्वर काली की वंदना से की है। उन्हें लिखा है, 'जय मां दक्षिणेश्वर काली, हर हर महादेव, भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं।' इसी के साथ उन्होंने कुछ हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें #SushantSinghRajput, #Justice के साथ कानून में भरोसा रखने की उम्मीद भी जताई है।
https://twitter.com/RoopaSpeaks/status/1288125126974685190?s=19

बता दें कि रूपा गांगुली उन सिलेब्रिटीज़ में से रही हैं, सुशांत को लेकर जिनकी सोशल मीडिया पर खूब नजर आईं। कई बार उन्होंने सुशांत के लिए यह भी लिखा कि हमने अपना बेटा खोया है। अक्सर वह सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़े सवालों में उलझीं दिखीं और लगातार लउनके लिए सीबीआई जांच की मांग करती रही हैं।

अब सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को प्यार में फंसाकर उसके पैसे निकालने का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन्‍होंने रिया पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और परिवार को दूर करने का आरोप लगाया है।

Comments