- Get link
- X
- Other Apps
Mahindra Thar 2020 Specifications महिंद्रा ने 2020 थार को पेश किया, इस बार टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
- Get link
- X
- Other Apps
- महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी न्यू 2020 थार 2 अक्टूबर को लॉन्च करेगी
- थार को भारत में डिजाइन किया गया है और प्रोडक्शन नासिक प्लांट में हुआ है
महिंद्रा ने अपनी न्यू 2020 थार को पेश कर दिया है। कंपनी अपनी इस ऑफ-रोड एसयूवी को 2 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी प्री-बुकिंग उसी दिन से शुरू होगी। इस थार को भारत में डिजाइन किया गया है और इसका प्रोडक्शन नासिक प्लांट में हुआ है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोबाइल बिजनेस के चीफ डिजाइनर, रामकृपा अनंथन ने कहा, "थार एक आइकन है। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए हमने थार के कई पहलूओं में बदलाव किए हैं। हमने इसे मॉर्डन और ज्यादा सुरक्षित बनाया है।"
आइए देखते हैं 2020 महिंद्रा थार में क्या नया मिलेग
इंजन मॉडल
नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar भारतीय बाजार में दो इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें ग्राहकों को बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा।
पहली बार मिला पेट्रोल इंजन
Mahindra Thar में पहली बार कंपनी की तरफ से पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। इसका नया टर्बो पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
डीजल इंजन का परफॉर्मेंस
नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar के डीजल मॉडल की बात करें तो इसमें ताकत के लिए बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है। इसका डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
मिला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
नई Thar में 7-इंच का ड्रिजल रजिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें पीछे की सीट को अब फ्रंट फेसिंग दिया गया है। सबसे खास बात यहां यह है कि अब कार की सीट्स से लेकर फ्लोर तक पूरी तरह से वॉशेबल है।
दो वेरिएंट में आई Mahindra Thar 2020
नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar 2020 भारतीय बाजार में LX और AX दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगी।
कलर वेरिएंट्स
कंपनी ने अपनी नई जेनरेशन वाली Thar को छह रंगों के साथ पेश किया है। इनमें रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं।
फीचर्स और लुक
Mahindra के 2020 वर्जन में पुराने मॉडल जैसा ही फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके लुक को पहले के मुकाबले थोड़ा सा अपडेट किया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, हिल-होल्ड और ईएसपी के साथ रोलओवर दिया गया है।
Mahindra Thar 2020: कीमत
कंपनी ने अपनी नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar की कीमतों से अभी पर्दा नहीं हटाया है। Mahindra अपनी Thar 2020 की कीमतों का ऐलान 2 अक्टूबर 2020 को करेगी।
Mahindra Thar 2020: बुकिंग
नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar की बुकिंग 2 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी
Comments
Post a Comment